210w वाला मोबाइल फोन हुआ फेल इतना मिन में 100% का था लक्ष्य

210w वाला मोबाइल  फोन हुआ फेल इतना मिन में 100% का था लक्ष्य

मोबाइल: रेडमी ने हाल में अपने 210W की फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन- Redmi Note 12 Explorer Edition को लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है था कि फोन में दी गई 210W की अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी बैटरी को 9 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कर देती है। चौंकाने वाली बात यह है कि रेडमी का यह दावा रियल वर्ल्ड टेस्ट में फेल हो गया है और फोन में दी गई 4300mAh की बैटरी 9 मिनट में फुल चार्ज नहीं हो पाई। रेडमी के इस फोन की चार्जिंग स्पीड को Charger Labs ने टेस्ट किया। 

इतनी देर में फुल चार्ज हुआ फोन

टेस्ट रिजल्ट के अनुसार फोन 184.85W की पीक चार्जिंग तक लगभग तीन मिनट में पहुंच गया था। यह स्पीड ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह पाई और इसमें गिरावट शुरू हो गई। चार्जर लैब्स की मानें तो फोन की चार्जिंग स्पीड 120 वॉट से ज्यादा ही रही। इस टेस्ट में फोन की बैटरी के फुल चार्ज होने में 10 मिनट 10 सेकंड का वक्त लगा। हालांकि, यह कोई बड़ा अंतर नहीं है और यूजर्स को भी इससे खास फर्क नहीं पड़ने वाला। 

रेडमी नोट 12 एक्सप्लोरर एडिशन के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। डिस्प्ले की पिक्चर क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसमें डॉल्बी विजन, HDR10+ और 900 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल भी दे रही है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। 

प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो यूनिट शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया जा रहा है।